पं. विजयशंकर मेहता का कॉलम:परवरिश की शैली पर बच्चों का भविष्य निर्भर करता है

3 weeks ago 29
  • Hindi News
  • Opinion
  • Pt. Vijayshankar Mehta's Column Children's Future Depends On The Style Of Upbringing
पं. विजयशंकर मेहता - Dainik Bhaskar

पं. विजयशंकर मेहता

किसी भी राजा की सुरक्षित नींद इस बात से तय होती है कि पहरेदार की नीयत कैसी है। ऐसे ही बच्चों का भविष्य इस बात पर तय करता है कि माता-पिता की लालन-पालन की शैली क्या थी। पता नहीं भविष्य में उनके जीवन में क्या-क्या आने वाला है।

अच्छा आए तो वे बावले न हो जाएं और बुरा आए तो दीवाने न बन जाएं। इसकी तैयारी बचपन से कराना होगी। आज देखने में आ रहा है कि छुट्टियों के मौसम में अधिकांश माता-पिता अपने बच्चों को एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी में झोंक चुके हैं। क्या-क्या नहीं सिखाया जा रहा है! यह जरूरी भी है। लेकिन इसी दौर में कुछ बातें और भी जरूरी हैं।

माता-पिता अपने बच्चों के साथ अधिक से अधिक समय बिताए। उनके साथ बैठें और जब एक-दूसरे के साथ हों तो तन, मन और आत्मा ही रहे। ना किसी के हाथ में मोबाइल फोन हो और ना रिमोट। बातचीत भी ऐसे की जाए कि सीधे बोल हृदय को स्पर्श करें। अगर हम ऐसा करेंगे तो कुछ बातें बच्चे बिना सिखाए ही सीख जाएंगे, जो उनकी जिंदगी में बड़े काम आएंगी।

Read Entire Article