NEET ओरिजिनल मार्क्‍स 640, फाइनल स्‍कोर 718:स्‍टूडेंट को मिले 78 ग्रेस मार्क्‍स; X यूजर्स ने कहा- पूरी परीक्षा ही स्‍कैम है

1 week ago 4
  • Hindi News
  • Career
  • NEET Original Marks 640, Final Score 718 X Users Said The Whole Exam Is A Scam

सोशल मीडिया पर एक NEET एस्पिरेंट का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह बता रहा है कि उसके NEET एग्जाम में कुल 718 मार्क्स थे। ओरिजिनल मार्क्स 640 थे और 78 मार्क्स ग्रेस के तौर पर मिले।

78 नंबर ग्रेस के तौर पर मिले, स्कोर पहुंचा 640
स्टूडेंट के मुताबिक उसका एग्जामिनेशन सेंटर हरदयाल पब्लिक स्कूल, बहादुरगढ़ था। स्टूडेंट के मुताबिक NEET एग्जाम में उसे MNOP सेट मिला था, जबकि बाकी 23 लाख एस्पिरेंट्स को QRST सेट मिला था। दोनों सेट के क्वेश्चन्स पूरी तरह से अलग थे। इसके चलते उसे लगा कि उसके साथ अन्याय हुआ है।
स्टूडेंट ने ANI से बात करते हुए कहा कि उसका एक्चुअल स्कोर 640 था। यह एक सेफ स्कोर है। फिर नॉर्मलाइजेशन हुआ और उसे 78 नंबर ग्रेस के रूप में मिले और टोटल मार्क्स 720 हो गया। इस

Read Entire Article