NEET रीएग्‍जाम 2024 आंसर की जारी:1563 कैंडिडेट्स ने दी थी परीक्षा, जल्द ही जारी होगा स्कोर कार्ड

1 day ago 3
  • Hindi News
  • Career
  • Exam Was Conducted For 1563 Candidates, 813 Students Appeared, Now NTA Will Issue New Score Cards.

कुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

NTA ने NEET UG रीएग्जाम की आंसर की जारी कर दी है। जल्द ही कैंडिडेट्स का स्कोर-कार्ड भी रिलीज कर दिया जाएगा। उम्मीदवार NEET रीएग्जाम की आंसर की NTA की ऑफिशियल वेबसाइट www.nta.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसी तरह एग्जाम का रिजल्ट exams.nta.ac.in/NEET पर जाकर चेक कर सकते हैं।

रिजल्ट जारी होने के बाद NEET UG 2024 काउंसलिंग प्रोसेस 6 जुलाई 2024 से शुरू होने वाली है।

1563 कैंडिडेट्स के लिए 23 जून को हुआ था रीएग्जाम
1563 कैंडिडेट्स के लिए 23 जून को रीएग्जाम का आयोजन हुआ था। एग्जाम दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे के बीच शेड्यूल किया गया था। 1563 में से कुल 813 कैंडिडेट्स ही एग्जाम में शामिल हुए थे। 750 कैंडिडेट्स एग्जाम देने नहीं पहुंचे। चंडीगढ़ में सिर्फ दो कैंडिडेट्स के लिए एग्जाम सेंटर बनाया गया, दोनों ही नहीं पहुंचे।

6 शहरों में हुआ था रीएग्जाम

NEET रीएग्जाम उन छह शहरों में हुआ, जहां समय के नुकसान के चलते बच्चों को ग्रेस मार्क्स दिए गए थे। री-एग्जाम इन्हीं 6 शहरों में हुआ, लेकिन परीक्षा केंद्र बदल दिए गए हैं। ये 6 शहर हैं :

  • बालोद, छत्‍तीसगढ़
  • दंतेवाड़ा, छत्‍तीसगढ़
  • सूरत, गुजरात
  • मेघालय, मेघालय
  • बहादुरगढ़, हरियाणा
  • चंडीगढ़

शिक्षा मंत्रालय के अधिकारी एग्जाम सेंटर्स पर मौजूद रहे
NTA ने इस एग्जाम के लिए बने टेस्ट सेंटर्स पर ऑब्जर्वर अपॉइंट किए। एग्जाम के दौरान NTA और शिक्षा मंत्रालय के अधिकारी भी एग्जाम सेंटर्स पर मौजूद रहे।

केंद्र ने कोर्ट में रखा था रीएग्जाम का प्रस्ताव
याचिकाकर्ताओं ने NEET परीक्षा में 1563 कैंडिडेट्स को दिए गए ग्रेस मार्क्‍स पर आपत्ति जताई थी। NTA ने इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाई थी। इस कमेटी ने 10, 11 और 12 जून को बैठक की। कमेटी ने सुझाव दिया है कि ग्रेस मार्क्‍स पाने वाले 1563 कैंडिडेट्स के स्‍कोरकार्ड निरस्‍त किए जाने चाहिए और इनके लिए दोबारा परीक्षा कराई जानी चाहिए। इन स्‍टूडेंट्स को उनके बगैर ग्रेस मार्क्‍स वाले ओरिजिनल स्‍कोर भी बताए जाने चाहिए।

NEET एग्जाम में गड़बड़ियों को लेकर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। NTA के सुझावों को केंद्र ने कोर्ट में रखा। केंद्र ने कहा ग्रेस मार्क्स रद्द किए जाएंगे। 1563 छात्रों के बिना ग्रेस मार्क्स के स्कोर कार्ड जारी किए जाएंगे। इनका रीएग्जाम 23 जून को होगा। रिजल्ट 30 जून से पहले घोषित होगा। इसके बाद बेंच ने ग्रेस मार्क्स पर आपत्ति वाली याचिका का निपटारा कर दिया।

Read Entire Article