पं. विजयशंकर मेहता का कॉलम:ईश्वर से सिर्फ कृपा मांगिए, जिंदगी बड़े मजे से कटेगी

2 days ago 6
  • Hindi News
  • Opinion
  • Pt. Vijayshankar Mehta's Column Just Ask God For Blessings, Life Will Pass Happily
पं. विजयशंकर मेहता - Dainik Bhaskar

पं. विजयशंकर मेहता

यह बहस का विषय है कि भगवान से क्या मांगा जाए, कितना मांगा जाए और मांगा जाए भी या न मांगा जाए। सभी संत-महात्माओं के इस मामले में अपने-अपने विचार हैं। लेकिन हम शास्त्रों में देखें, तो अधिकांश भक्तों ने भगवान से कृपा मांगी है।

अगर हम इसे स्वीकार कर लें, तो हम भी ये कर सकते हैं कि संसार की सारी बातें तो हमें ही कमाना हैं। जो भी धन, दौलत, पद, प्रतिष्ठा चाहिए, वो हमारे परिश्रम का परिणाम हो, लेकिन फिर भी भगवान से कृपा मांगी जाए। वाटिका में श्रीराम के साथ जब भाई लोग बैठे थे, तो बातचीत में भरत में कहा था, ‘नाथ न मोहि संदेह कछु सपनेहुं सोक न मोह। केवल कृपा तुम्हारिहि कृपानंद संदोह।’

भरत ने श्रीराम से कहा, ‘ना तो मुझे कुछ संदेह है और न स्वप्न में भी शोक और मोह है। हे कृपा और आनंद के समूह, यह केवल आपकी कृपा का फल है।’ श्रीराम को कृपानंद संदोह कहा है। कृपा और आनंद के समूह। इसलिए ईश्वर से कृपा मांग ली जाए। सुख, दुख आए तो कहना- हे परमात्मा कृपा बनाए रखना। अगर उसकी कृपा हमें मिलती रहे और हम मांगते रहें तो भी बाकी जिंदगी बड़े मजे में कट जाएगी।

Read Entire Article